धाता IAS

सामान्य परिचय

धाता IAS सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने के प्रति समर्पित एक संस्थान है, जिसका मुख्य उद्देश्य हिन्दी माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थीयों को सतत् सहायता एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान कर, उन्हें सफल बनाना है ।
धाता IAS भारत का एकमात्र शिक्षण संस्थान है जो ऑनलाइन में तकनीक  के माध्यम से घर बैठे ऑफलाइन से भी उत्तम एवं उच्च गुणवत्ता वाली लाइव (face to face) छोटे -2 बैचेज में कक्षाएँ उपलब्ध कराता है | हम यह आश्वस्त करते हैं की भारत के किसी भी क्षेत्र में रहते हुए कोई भी अभ्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को अपनी सहुलियत  के अनुसार शुरु कर सके और साथ ही अपने घर परिवार के साथ रहते हुए धाता IAS के  अनुभवी शिक्षकों  के मार्गदर्शन मे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें |
अधिकांशतः  अभ्यार्थीयों के प्रति एक  संस्थान की जिम्मेदारी यहाँ आ के खत्म सी  हो जाती है,  इसके  विपरीत धाता IAS की अपने विद्यार्थियों के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है |
हमारा प्रयास यह होता है की कोई भी विद्यार्थी जिसने UPSC की तैयारी के दौरान जो कुछ भी पढ़ा, सीखा उसका इस्तेमाल मात्र परीक्षा निकालने के लिए ही न करे बल्कि विद्यार्थी अपने जीवन में उससे मार्गदर्शन ले सके, तर्कसिल बने,अपने जीवन मूल्यों को आदर्श के रूप में स्थापित कर एक बेहतर समाज के निर्माण में साझीदार बने |
About US
धाता IAS about us banner