NCERT के माध्यम से सिविल सेवा के संपूर्ण पाठ्यक्रम की अवधारणात्मक समझ को स्पष्ट करना ताकि विद्यार्थियों का बुनियादी तथ्यों से परिचय हो और उत्तर लेखन में उसके उपयोग का कौशल विकसित हो। इस रूप में यह कोर्स प्रिलिम्स और मेन्स दे रहे विद्यार्थियों में गुणात्मक सुधार लाएगा। विद्यार्थियों के लिये NCERT के माध्यम से किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी का ठोस आधार निर्मित करना है। इस रूप में यह कोर्स स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को न केवल सिविल सेवा के लिये तैयार करेगा बल्कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी ठोस आधार प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम की महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ इस प्रकार हैं:
इस कोर्स में कक्षा 6 से 12 तक की NCERT पुस्तकों को शामिल किया गया है। इसमें शिक्षक NCERT के गूढ़ एवं जटिल पाठ को आसान भाषा में रोचक ढंग से प्रस्तुत करेंगे ताकि विद्यार्थी आसानी से उन्हें ग्रहण कर सकें। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि यदि एक ही टॉपिक कुछ भिन्नताओं के साथ अलग-अलग क्लास में हैं तो उन्हें एक साथ ही पढ़ा दिया जाए ताकि विद्यार्थी समग्रता से उस टॉपिक को समझ सकें। कुल मिलाकर यह कोर्स NCERT की किताबों को वैज्ञानिक ढंग से तैयार कराता है।