संजीवनी सेशन में विशेषज्ञों द्वारा UPSC ।। PCS परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अक्षर ज्ञान की जगह व्यवहारिक ज्ञान (Real Knowledge)अर्जित करने की कला के साथ, NCERT पढ़ने का सही तरीका, Artificial intelligence जैसे आधुनिक तकनीक का बेहतर इस्तेमाल, न्यूज पेपर से परीक्षा के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का हर रोज रिवीजन आदि अन्य महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसको जानना किसी भी UPSC Aspirants के लिए सिविल सेवक बनने की राह का पहला और अति आवश्यक कदम है । इस सेशन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सशक्त , अनुशासित एवं विचारशील बनाने के साथ – साथ एक सफल और संतुलित जीवन जीने में मदद करना भी है।”
अवधि : 11 दिन
माध्यम : हिन्दी माध्यम
तरीका : ऑनलाइन लाइव
बैच प्रारंभ : 5 अक्टूबर 2024
शुल्क : 4,999/-
नोट : हालांकि धाता IAS की टीम इस प्रोग्राम के लिए कठिन परिश्रम करती है इसलिए ये प्रोग्राम paid होता है लेकिन वर्तमान के शिक्षा व्यवस्था में इन मूल्यों की भारी कमी को देखते हुए हमने इसे सभी विद्यार्थियों के लिए मात्र 100 रूपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क में सभी विद्यार्थीयों के लिए उपलब्ध कराया है |